सिरसा: नशे के खिलाफ व्यापक जागरूकता मुहिम का आगाज
सिरसा, 24 दिसंबर (हि.स.)। सिरसा के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कहा कि जिले में नशे की डिमांड को खत्म करने और युवाओं को नई राह दिखाने के लिए सिरसा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम से प्रभावित होकर नशे के खिलाफ इस लड़ाई में समाजिक संस्थाए आगे आ रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को ’’ आवाज सिरसा की वेलफेयर संस्था’’ ने नशे के खिलाफ व्यापक जागरूकता मुहिम का आगाज किया। एसपी दीपक सहारण ने नशा मुक्ति संदेश वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस प्रशासन नशे की सप्लाई चेन तोडऩे व नशे की डिमांड खत्म करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है, लेकिन नशे जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए सामाजिक संस्थाओं, ग्राम पंचायतों, युवा क्लबों का आगे आना बहुत जरूरी है । आवाज सिरसा की वेलफेयर ट्रस्ट की यह पहल सराहनीय है। जब गांव के सरपंच और ग्रामीण खुद जागरूक होंगे, तभी हम नशे के सौदागरों को मात दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के प्रधान सुनील कंबोज के नेतृत्व में यह अभियान जिले के हर घर तक पंहुचकर नशा मुक्ति का संदेश देंगे। इसके अतिरिक्त शहर के आस-पास के क्षेत्रों में एम्बुलेंस सेवाएं शुरू की गई हैं। यह एंबुलेंस नशे से पीडि़त व जरूरतमंद लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में मदद करेगी।
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कहा कि यदि हम एकजुट होकर नशे को जड़ से खत्म करने के लिए संकल्प लेंगे तो अवश्य ही हम नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से प्रेरित होकर युवा नशा छोडऩे के लिए आगे आ रहे हैं और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से नशे से पीडि़त युवाओं को दवाई दिलाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

