यमुनानगर: अतिथि अध्यापकों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज निंदनीय: आदर्शपाल
-- आम आदमी पार्टी ने अतिथि अध्यापकों को दिया समर्थन
यमुनानगर, 1 जनवरी (हि.स.)। अतिथि अध्यापकों पर रविवार को हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज आम आदमी पार्टी के नेता जगाधरी अनाज मंडी में समर्थन देने पहुंचे।
गौरतलब है कि नियमित करने की मांग को लेकर अतिथि अध्यापक काफी लंबे समय से संघर्ष करते हुए आ रहे हैं। इसी मांग को लेकर कल प्रदेश भर के अतिथि अध्यापक जगाधरी अनाज मंडी में इकट्ठा हुए थे। उन्होंने हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से उनके निवास पर मिलने का कार्यक्रम बनाया था। लेकिन पुलिस ने उन पर बर्बरता से लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें कई अतिथि अध्यापक घायल हुए हैं।
इसी रोष के चलते सोमवार को फिर से अतिथि अध्यापक जगाधरी अनाज मंडी में ही बैठे गए। जिनका समर्थन करने आआपा के नेता जगाधरी अनाज मंडी में अपना समर्थन देने पहुंचे। इस मौके पर आआपा के अंबाला लोकसभा अध्यक्ष आदर्शपाल ने कहा कि अतिथि अध्यापकों के ऊपर लाठी चार्ज एक बहुत ही निंदनीय घटना है और आआपा इसका विरोध करती है। उन्होंने कहा कि यह अतिथि अध्यापक शांतिपूर्वक अपना प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन इसके बावजूद उनके ऊपर लाठी चार्ज किया गया। जिसमें अतिथि अध्यापक बुरी तरह से घायल हुए हैं। और यह प्रजातंत्र की हत्या है।
उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार की वायदाखिलाफी है। सरकार ने अपनी चुनावी घोषणा में इनके नियमित करने की बात कही थी। अब इन पर लाठी बरसाना उचित नहीं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भी सरकार से यही मांग करती है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को सुना जाए। इस मौके पर आआपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।