सोनीपत: रोडवेज चालक राजबीर का हुआ अंतिम संस्कार
सोनीपत, 16 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा रोडवेज के बस चालक पटेल नगर निवासी राजबीर के शव का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। उनके ज्येष्ठ पुत्र अमित ने मुखाग्नि दी। चालक राजबीर (54) मूल रूप से सोनीपत के गांव नांदनौर का रहने वाला था। वर्तमान में उनका परिवार पटेल नगर में रह रहा है।
पटेल नगर के शमशान घाट में गुरुवार को राजबीर का अंतिम संस्कार किया गया। रोडवेज यूनियन और पीड़ित परिवार की बुधवार शाम को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ हुई वार्ता में 15 लाख मुआवजा राशि, ग्रुप-सी में मैकेनिकल विभाग में नौकरी की बात पर सहमति हुई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।