गुरुग्राम विवि में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी

गुरुग्राम विवि में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम विवि में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी


-स्नातक कोर्सेज में अब एक जून तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

-पहले अंतिम तारीख 29 मई रखी गई थी, अनेक छात्र रहे गए थे वंचित

गुरुग्राम, 26 मई (हि.स.)। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में स्नातक के विभिन्न कोर्सों में दाखिला लेने की चाह रखने वाले ऐसे विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है जो किन्हीं कारणों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 12 स्नातक पाठ्यक्रमों में 460 सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है।

अब नए शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के तहत विद्यार्थी अब यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए एक जून तक आवेदन कर सकतें हैं। पहले यूजी पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मई तय की गयी थी। विद्यार्थी अब गुरुग्राम विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर यूजी पाठ्यक्रमों में एक जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विवि के प्रवक्ता के मुताबिक विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विवि की वेबसाइट www.gurugramuniversity. ac.in पर सूचना विवरणिका उपलब्ध है। दाखिला संबंधी किसी जानकारी के लिए विद्यार्थी सूचना विवरणिका की मदद ले सकते हैं। तकनीकी समस्या के समाधान के लिए विद्यार्थी helpdesk@gurugramuniversity.ac.in पर मेल कर सकते हैं। विद्यार्थियों की समस्या का समाधान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र 2024 -2025 के तहत विवि में बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी), बैचलर ऑफ डिजाइन इन इंटीरियर डिजाइन ,मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (इंटीग्रेटेड ),एमबीए (इंटीग्रेटेड ), मास्टर ऑफ कॉमर्स (इंटीग्रेटेड ), बैचलर ऑफ साइंस (एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया), मास्टर ऑफ आट्र्स (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) (इंटीग्रेटेड ), मास्टर ऑफ आट्र्स (डेवलपमेंट स्टडीज) (इंटीग्रेटेड ), मास्टर ऑफ आट्र्स (लिबरल आट्र्स) (इंटीग्रेटेड), डिप्लोमा इन डांसेज ऑफ भारत, डिप्लोमा इन म्यूजिक ऑफ भारत और डिप्लोमा इन योगा जैसे स्किल ओरिएंटेड कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story