पुणे से लैपटॉप चोरी कर गुरुग्राम में बेचने आए तीन गिरफ्तार

पुणे से लैपटॉप चोरी कर गुरुग्राम में बेचने आए तीन गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
पुणे से लैपटॉप चोरी कर गुरुग्राम में बेचने आए तीन गिरफ्तार


-आरोपितों के पास से एक क्रेटा गाड़ी व 15 लैपटॉप बरामद

गुरुग्राम, 18 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र से चोरी व गबन करके लैपटॉप लेकर यहां बेचने आए तीन आरोपितों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक क्रेटा गाड़ी व 15 लैपटॉप बरामद किए हैं।

पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने रविवार को बताया कि अपराध शाखा प्रभारी मानेसर के उप-निरीक्षक ललित कुमार को सूत्रों से सूचना मिली कि एक क्रेटा गाड़ी में कुछ लैपटॉप भरे हैं और तीन लोग उन लैपटॉप को बेचने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस ने नरसिहंपुर में सर्विस रोड पर ग्रैंड ब्ल्यू होटल के नजदीक से एक क्रेटा कार में सवार तीन युवकों को कार में रखे लैपटॉप सहित पकड़ लिया। आरोपितों की पहचान कर्मबीर, अभिषेक व अतुल शर्मा सभी निवासी गांव लोहगढ, जिला अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस ने क्रेटा गाड़ी व 15 लैपटॉप भी जब्त कर लिए।

पुलिस की पूछताछ में तीनों लोग गाड़ी के रखे लैपटॉप के बारे में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दे पाए। पुलिस ने बरामद लैपटॉप से सम्बन्धित सूचना एकत्रित की तो पता चला कि बरामद लैपटॉप पुणे (महाराष्ट्र) से चोरी किए गए हैं। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सेक्टर-37 पुलिस थाना में केस दर्ज कर लिया और तीनाें को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से एक क्रेटा गाड़ी व 15 लैपटॉप बरामद किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story