सोनीपत: पथेर के लिए दी जमीन, चोरी से उठा ली मिट्टी

सोनीपत: पथेर के लिए दी जमीन, चोरी से उठा ली मिट्टी
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: पथेर के लिए दी जमीन, चोरी से उठा ली मिट्टी


-खनन अधिकारी टीम ने जेसीबी व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया

सोनीपत, 24 मार्च (हि.स.)। खरखौदा के गांव गढ़ी सिसाना में एक किसान ने अपनी खेतीबाड़ी की जमीन को एक ईंट भट्ठा संचालक को पथेर यानि ईंट पथाई का काम करने के लिए दिया था, लेकिन ठेकेदार के इशारे पर उसकी जमीन से अवैध रूप से मिट्टी उठाने का कार्य किया जा रहा था। रविवार को किसान चांद सिंह ने मिट्टी की खुदाई करने वाली जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्राली को इंफोर्समेंट ब्रांच व माईनिग अधिकारियों को सूचना देकर पकड़वाया।

थाना प्रभारी अंकित कुमार ने बताया कि जमीन से मिट्टी चोरी होने का मामला इंफोर्समेंट ब्रांच अथवा माईनिंग अधिकारी देखते हैं। उनके द्वारा जुर्माना लगाया जाता है या अन्य कार्रवाई की जाती है। वह उनके अधिकार की बात है। किसान की जो शिकायत पुलिस थाना में आई है। उसे संबंधित विभाग को भेज दिया जाएगा।

सोनीपत के खनन अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने खेत से बगैर परमीशन के मिट्टी उठाने की शिकायत फोन पर मिली थी। उस पर कार्रवाई की गई है। जांच के बाद नियम अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा। जेसीबी व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। मिट्टी की खुदाई करने वालों के पास कोई परमीशन नहीं थी। उनकी टीम में खनन रक्षक महेश कुमार व खनन रक्षक राकेश कुमार भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story