हिसार: देश के अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी थे लाला लाजपत राय : विनोद कुमार वर्मा
लुवास में मनाई गई लाला लाजपत राय जी की 158वीं जयंती
हिसार, 28 जनवरी (हि.स.)। लाला लाजपत राय की158 वीं जयंती के अवसर पर लुवास कुलपति कार्यालय के प्रांगण में रविवार को समारोह का आयोजन किया गया। कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने लाला लाजपत राय को माल्यार्पण किया। विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों ने लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने लाला जी द्वारा किए गए कुछ विशेष कार्यों को याद किया और कहा कि लाला लाजपत राय देश के अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी थे। हमारे लिए यह गौरव की बात है कि हमारे विश्वविद्यालय का नाम लाला लाजपत राय जी के नाम पर रखा गया है। आज लाला लाजपत राय की 158वीं जयंती पर हमें यह संकल्प लेना होगा कि विश्वविद्यालय शिक्षा, शोध एवं विभिन्न तकनीकों को किसानों तक पहुंचाने के लिए और अधिक प्रयास करें जिससे किसानों की पशुपालन की लागत में कमी हो सके तथा हम उनकी आय में वृद्धि कर सकें।
विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में अनुसंधान निदेशक डॉ. नरेश जिंदल, पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. गुलशन नारंग, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. पवन कुमार, कुलसचिव डॉ. एसएस ढाका, विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. वीएस पंवार, स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. मनोज रोज, आईवीपीएस निदेशक डॉ. एसपी दहिया, स्टोर परचेज ऑफिसर डॉ. प्रवीन, टीवीसीसी के निदेशक डॉ. ज्ञान सिंह, नॉन टीचिंग प्रधान दयानंद सोनी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।