हिसार: एशियन पैरा गेम्स में कांस्य जीतकर लौटी लक्ष्मी का जोरदार स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: एशियन पैरा गेम्स में कांस्य जीतकर लौटी लक्ष्मी का जोरदार स्वागत


हिसार, 3 नवम्बर (हि.स.)। एशियन पैरा गेम्स 2023 में महिलाओं की डिस्कस थ्रो एफ37/38 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली गांव कैमरी निवासी लक्ष्मी दहिया का शुक्रवार को हिसार पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। कैंप चौक से लेकर गांव कैमरी तक विजय जुलूस के साथ लक्ष्मी का जगह-जगह स्वागत किया गया। युवा कांग्रेस नेता मनोज टाक माही, रणधीर पनिहार, संजीव गंगवा व अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। लक्ष्मी ने इस स्पर्धा में पोडियम फिनिश हासिल करने के लिए 22.55 मीटर का थ्रो दर्ज किया था और कांस्य पदक पर कब्जा किया।

लक्ष्मी के पिता सत्यवान दहिया मजदूरी करते है। लक्ष्मी ने कहा कि उनके परिवार और उनके कोचों की वजह से आज यह मुकाम हांसिल हुआ है। उनके पिता सत्यवान दहिया ने कहा कि हमें हमारी बेटी पर गर्व है, हर घर मे ऐसी बेटी जन्म ले जो अपने मां बाप का नाम रोशन करें। मनोज टाक माही ने कहा यह सफलता लक्ष्मी की प्रतिभा, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का परिणाम है। इस उल्लेखनीय सफलता ने सभी के दिलों को अत्यधिक गर्व से भर दिया है। हम अविश्वसनीय लक्ष्मी उनके कोच और उनके साथ काम करने वाली संपूर्ण सहायता प्रणाली के प्रति अपनी गहरी प्रशंसा और आभार व्यक्त करते है। उन्होनें कहा कि जब पैरा खिलाड़ी सफल होते हैं, जब पैरा खिलाड़ियों कोई खेलते हुए देखता है तो वो सिर्फ खेल के मैदान तक या खेल की दुनिया तक सीमित नहीं रहता है, जीवन के हर क्षेत्र में हर किसी के लिए वो प्रेरणा का कारण बन जाता है और लक्ष्मी व अन्य पैरा खिलाड़ियों ने सभी को प्रेरणा व हौंसला देने का काम किया है। इस मौके पर ओमप्रकाश पटवारी, अमित वाल्मीकि, मनजीत दहिया, सोमबीर दहिया, अनूप दहिया, अरुण खुंडिया, घोलू गोदारा, सुभाष प्रणामी, मुन्ना बजरंगी सहित अन्य भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story