सोनीपत: व्यापारियों के हितों के लिए समर्पित रहे लक्ष्मी चंद गुप्ता: राजीव जैन

सोनीपत: व्यापारियों के हितों के लिए समर्पित रहे लक्ष्मी चंद गुप्ता: राजीव जैन
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: व्यापारियों के हितों के लिए समर्पित रहे लक्ष्मी चंद गुप्ता: राजीव जैन


- सिद्धार्थ कॉलोनी में गुप्ता जी की 20वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित

सोनीपत, 15 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव जैन ने शनिवार को स्वर्गीय लक्ष्मी चंद गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गुप्ता जी बचपन से ही क्रांतिकारी विचारों से परिपूर्ण रहा। व्यापारियों के हित उनके लिए सर्वोपरि थे। व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष किया, चाहे उन्हें अपनी ही सरकार के खिलाफ क्यों न उतरना पड़ा हो।

राजीव जैन ने सिद्धार्थ कॉलोनी में गुप्ता जी की 20वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि गुप्ता जी ने प्रदेश में चुंगी हटवाने, सेल्स टैक्स बैरियर हटवाने, और वैट समेत अनेक मुद्दों पर व्यापारियों के लिए संघर्ष किया।हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि जीवन में अभावों के बावजूद गुप्ता जी ने व्यापारियों के हित में अनेक संघर्ष किए और सरकारी प्रलोभनों को ठुकरा दिया। जिलाध्यक्ष संजय सिंगला ने व्यापारियों को संकल्प दिलाया कि किसी भी व्यापारी पर विपत्ति की दशा में सब मिलकर सहयोग करेंगे।

मार्केट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन संजय वर्मा ने गुप्ता जी के आपातकाल से लेकर अनेक जेल यात्राओं और संघर्षों की याद दिलाई। कार्यक्रम में अरविंद मित्तल, राजबीर सैनी, पुनीत जांगड़ा, बलराज वशिष्ठ, सुनील सहजादपुर, रामनिवास सिंगला, कांति शर्मा, नितिन जांगड़ा, अंकुर शर्मा सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story