हिसार में एएसआई के घर से लाखों की चोरी, केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
हिसार में एएसआई के घर से लाखों की चोरी, केस दर्ज


मां के निधन के चलते गांव गया हुआ था परिवार

हिसार, 27 दिसंबर (हि.स.)। शहर के राजीव नगर में चोरों ने पुलिस विभाग

के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) के घर से लाखों की चोरी कर डाली। घटना के समय एएसआई सुरेश

अपनी मां के निधन के चलते अपने गांव गया हुआ था। चोरों ने घर का ताला तोड़कर गहने और

नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

एसआई सुरेश ने बताया कि उनकी माता का निधन 16 दिसंबर को हुआ था। अंतिम संस्कार

और रस्मों के चलते पूरा परिवार गांव चला गया था। इस बीच घर पूरी तरह खाली था। गत दिवस

सुरेश का बेटा घर देखने आया था लेकिन उसी दिन वापस गांव लौट गया। इसके बाद चोरी की

वारदात हुई। पड़ोसियों ने बताया कि देर रात करीब 1:35 बजे दो युवक स्कूटी पर आए थे।

उन्होंने नहर के पास स्कूटी खड़ी की और पैदल घर की ओर जाते हुए देखे गए। कुछ देर बाद

वे वापस लौटे और स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए। सुबह जब पड़ोसियों ने घर का मुख्य

गेट खुला और ताला टूटा देखा तो उन्होंने सुरेश को फोन पर सूचना दी।

सूचना मिलने पर सुरेश ने अपने रिश्तेदारों को मौके पर भेजा। घर के अंदर अलमारियां

टूटी हुई थीं और सामान बिखरा पड़ा था। चोर करीब दो से तीन तोला सोने के आभूषण, चांदी

के गहने और नगदी लेकर फरार हो गए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर

का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामला दर्ज

कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story