सोनीपत: एटीएम बदलकर खाते से लाखों की ठगी, जांच शुरू

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: एटीएम बदलकर खाते से लाखों की ठगी, जांच शुरू


सोनीपत, 26 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत जिले में एटीएम बदलकर बैंक खाते से बड़ी रकम निकालने

की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस

का कहना है कि इस प्रकरण में बैंक स्तर पर किसी प्रकार की लापरवाही या संलिप्तता की

भी जांच की जा रही है।

गन्नौर थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी गुज्जर निवासी राजकुमार

ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गन्नौर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर

नया पिन बनवाने गया था। उसी दौरान वहां मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने पिन बनाने में सहायता

करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। पीड़ित को इस बात का आभास उस समय नहीं हुआ।

कुछ समय बाद पीड़ित के मोबाइल फोन पर खाते से रुपये निकलने

के संदेश आने लगे। संदेश प्राप्त होते ही उसने बैंक से संपर्क कर अपना एटीएम कार्ड

और खाता तत्काल बंद करवाया, लेकिन तब तक खाते से कुल एक लाख 25 हजार 284 रुपये निकाले

जा चुके थे। पीड़ित का आरोप है कि इतने कम समय में बार-बार राशि निकलना बैंक की भूमिका

पर भी सवाल खड़े करता है। उसने अज्ञात आरोपी के साथ-साथ संबंधित बैंक कर्मियों की भूमिका

की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने और निकाली गई राशि वापस दिलाने की मांग की है।

शिकायत के आधार पर थाना गन्नौर में मामला दर्ज किया गया है।

मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक सतबीर को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के

बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story