हिसार : समाजसेवी ने राजकीय विद्यालय के मुख्य द्वार की रखी नींव
हिसार, 6 अगस्त (हि.स.)। नजदीकी गांव किरतान के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार की नींव हलका नलवा से समाजसेवी जीत आर्यनगर ने रखी। जीत आर्यनगर ने द्वार के लिए निजी कोष से निर्माण की घोषणा की।
जीत सिंह आर्य ने मंगलवार को बताया कि शिक्षित समाज से राष्ट्र का बहुमुखी उत्थान होता है। इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में हर व्यक्ति को आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे सामाजिक कार्यों में हरसंभव सहयोग करेंगे। गांव के सार्वजानिक स्थानों की देखभाल व उनका रख-रखाव प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है। विशेषकर गांव के स्कूलों की और हमें विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर गांव के लोगों द्वारा फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया गया। वक्ताओं ने कहा कि जीत आर्यनगर ने हलका नलवा के गांवों में काफी विकास कार्य करवाए हैं। कार्यक्रम में क्लब के प्रधान कपूर सिहं आर्य, रोहताश प्रधान, मुकेश किरतान, संदीप डैला, दलीप राठौड़, कुलदीप, रामकिसन, राजपाल सरपंच, नत्थू रेपसवाल, पीरदान, रामशरण सहित स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।