हिसार: राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीत कर हांसी की लाडली अंजू ने लेजर रेस में जीता सोना

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीत कर हांसी की लाडली अंजू ने लेजर रेस में जीता सोना


विधायक सहित शहर के गणमान्यों ने अंजू को जीत पर दी बधाई

ओलंपिक खेलों में पदक जीतकर करूंगी भारत का नाम दुनिया में रोशन : गोल्ड मेडलिस्ट अंजू

हिसार, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के कस्बा हांसी की बेटी अंजू रानी ने गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर देश में हांसी शहर व हरियाणा प्रदेश का नाम देश भर में रोशन किया है। गोल्ड मेडल जीतकर हांसी पहुंचने पर अंजू रानी का लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया। गोल्ड मेडल जीतने पर विधायक विनोद भयाना सहित शहर के अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने अंजू रानी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं।

अंजू रानी ने बताया कि गोवा में अंतर्राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमें उन्होंने लेजर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया है। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए अंजू रानी पिछले 6 सालों से लगातार मेहनत कर रही थी। अंजू रानी का कहना है कि इस सफलता में केवल उनकी मेहनत का ही नहीं बल्कि हरियाणा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं का भी अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि इस जीत पर पूरे परिवार ही नहीं बल्कि हांसी शहर में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में पदक हासिल करने पर क्षेत्र के लोगों की उम्मीद बढ़ गई है। उन्होंने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह ओलंपिक खेलों में पदक जीतकर लोगों की उम्मीद पर खरा उतारने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगी ।

गोल्ड मेडलिस्ट अंजू रानी को गोल्ड जीतने पर हरियाणा सरकार की नीति के अनुसार 7 लाख की राशि इनाम स्वरूप तथा सरकारी नौकरी दी जाएगी। गोल्ड मेडलिस्ट अंजू रानी हांसी शहर की शिव कॉलोनी की रहने वाली है। उनके पिता कृषक तथा माता ग्रहणी है। गोल्ड मेडलिस्ट अंजू देवी की दादी ने कहा कि उसकी पोती पिछले कई वर्षों से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी कड़ी मेहनत कर रही थी। उनकी लगन एवं मेहनत को देखकर पूरे परिवार को विश्वास था कि वह निश्चित रूप से कोई बड़ा मुकाम हासिल करेगी। सरकार द्वारा अंजू को 7 लाख की राशि तथा सरकारी नौकरी दिए जाने पर सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब उनके परिवार के अच्छे दिन लौट आए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story