यमुनानगर: देश के विकास में श्रमिकों का बड़ा योगदान है-कंवरपाल

यमुनानगर, 17 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने भगवान विश्वकर्मा जयंती व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन की रविवार को देश वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में भारत जिस तेजी से आगे बढ़ा है, उसमें श्रमिको का बड़ा योगदान है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने श्रमिकों की भलाई के लिए दो बोर्ड गठित किए और पिछले 9 वर्षों में 2181 करोड़ रुपये का श्रमिकों को लाभ पहुंचाया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के श्रमिक वर्ग के लिए बहुत सी योजनाओं की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की वर्तमान सरकार श्रमिकों की बेटियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने के लिए 50 हजार रुपये का प्रावधान, औद्योगिक श्रमिकों को साइकिल खरीदने के लिए दी जाने वाली 3 हजार रूपये की राशि बढ़ाकर 5 हजार रूपये की। महिला श्रमिकों को सिलाई मशीन खरीदने के लिए दी जाने वाली 3 हजार 500 रूपये की राशि बढ़ाकर 4 हजार 500 रूपये की। औद्योगिक श्रमिकों के बच्चों को 5 हजार रूपये से 16 हजार रूपये तक दी जाने वाली छात्रवृति राशि बढ़ाकर 10 हजार रूपये से 21 हजार रूपये की। क्रोनिक बीमारी से ग्रसित श्रमिकों को आहार हेतु 2 हजार रूपये मासिक दिए जाएंगे। श्रमिकों के लिए फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत व यमुनानगर जिलों में 500-500 श्रमिक आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी। विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के तत्वाधान में गुरू शिष्य कौशल सम्मान योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत प्रदेश के 75 हजार युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षुता प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की बहुत सी सफल योजनाओं का हरियाणा में सफलतापूर्वक चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।