पलवल में चाकू से गोदकर मजदूर की हत्या

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 26 दिसंबर (हि.स.)। शहर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई ने एक नाबालिग सहित दो लोगों पर जातिसूचक गालियां देते हुए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

भवनकुंड चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि मोहन नगर निवासी राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई बिजेंद्र मीनार गेट, पलवल के पास मजदूरी करता था। 25 दिसंबर की सुबह करीब आठ बजे बिजेंद्र काम पर गया था। शिकायत के अनुसार, काम के दौरान उसके साथ मजदूरी करने वाले पप्पू और भारत उसे पातली क्षेत्र के जंगलों में ले गए। आरोप है कि वहां दोनों ने पहले बिजेंद्र को नशीला पदार्थ पिलाया और फिर उसके साथ जातिसूचक गालियां दी।

बताया गया कि जब बिजेंद्र ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसकी गर्दन, छाती और शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू के कई गंभीर वार किए गए। अत्यधिक खून बहने के कारण बिजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। राहुल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वह अन्य परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शहर थाना पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में एक आरोपी नाबालिग है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story