(अपडेट) सोनीपत के हरसाना कलां में साथी मजदूर की हत्या, आरोपित गिरफ्तार
सोनीपत, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के हरसाना कलां गांव में साेमवार काे हुए मजदूराें के विवाद में एक मजदूर की हत्या कर दी गई। मंगलवार काे पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया कि सोमवार रात हरसाना कलां के खेत में पानीपत के जौरासी निवासी भल्ला (42) और बिंदरौली के राजेश ने रात का खाना खाने के बाद शराब का सेवन किया, जिसके बाद वे आपस में लड़ गए। बताया गया कि विवाद के दौरान साथी मजदूर ने भल्ला के सिर और माथे पर कस्सी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना को छिपाने के लिए आरोपित ने शव को खेत के कमरे में रखकर प्लास्टिक के बैग से ढक दिया और खेत मालिक को झूठी सूचना दी कि भल्ला को हार्ट अटैक आया है।
सुबह जब खेत मालिक ने जाकर देखा तो हत्या का मामला उजागर हो गया। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए।
पुलिस ने 29 अक्टूबर को नरेश की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर-7 की एसएजी पुलिस टीम ने आरोपित राजेश को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि बिंदरौली गांव निवासी राजेश पिछले 15 दिन से भल्ला के साथ काम कर रहा था। एसएजी यूनिट के प्रभारी अजय धनखड़ ने बताया कि हत्या के आराेप में गिरफ्तार राजेश को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।