सोनीपत में मजदूर ने साथी को मौत के घाट उतारा

सोनीपत में मजदूर ने साथी को मौत के घाट उतारा
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में मजदूर ने साथी को मौत के घाट उतारा


- नशे में साथी के सिर पर राड मार कर हत्या की

सोनीपत, 23 जून (हि. स.)। औद्योगिक क्षेत्र बड़ी में एक मजदूर ने नशे में धुत्त होकर अपने ही साथी को मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के अनुसार, कृष्ण और उसके साथी रामकृष्ण ने एक साथ शराब पी। शराब पीने के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में लड़ाई में बदल गई। लड़ाई के दौरान, आरोपी रामकृष्ण ने लोहे की रॉड से कृष्ण के सर पर वार कर दिया, जिससे कृष्ण की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

मृतक का शव रविवार को सिविल अस्पताल, सोनीपत भेजा गया है। थाना औद्योगिक क्षेत्र बड़ी के अधिकारी जांच अधिकारी एसआई अशोक ने बताया कि आरोपी रामकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story