कुरूक्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के नामांकन में जुटे इंडी गठबंधन के नेता

कुरूक्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के नामांकन में जुटे इंडी गठबंधन के नेता
WhatsApp Channel Join Now
कुरूक्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के नामांकन में जुटे इंडी गठबंधन के नेता


इंडी गठबंधन को जिताने के लिए 36 बरादरी तैयार: हुड्डा

जेल का जवाब वोट से देने को तैयार प्रदेश की जनता: चीमा

कुरुक्षेत्र, 2 मई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से इंडी गठबंधन के उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इससे पूर्व कांग्रेस नेताओं ने कुरुक्षेत्र में रैली निकालकर जनसभा की।

जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस का जो न्याय पत्र जारी किया है, उसमें हर वर्ग के जवान, बेरोजगार और महिलाओं के लिए एक लाख रुपये, किसानों को एमएसपी की गारंटी व कर्जा माफ और मजदूर को न्यूनतम वेतन 400 रुपये देने का वादा किया। लोकसभा चुनाव में हरियाणा की 36 बरादरी इंडी गठबंधन को जिताने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हर वर्ग भाजपा से परेशान है। इसलिए सभी को एकजुट होकर कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन के उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता को भारी बहुमत से जीताकर संसद में भेजना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है, जिस कारण युवा विदेशों की ओर पलायन कर रहे हैं।

जनसभा में डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि कुरुक्षेत्र को वही सांसद चाहिए जो जनता के बीच में रहे। जो केवल मंच पर, हवाई जहाज में, हेलीकॉप्टर में रहे, वो यहां नहीं चलेगा। जनता का बेटा-भाई बनकर जनता के दुख-सुख में जो सहभागी बनें, ऐसा सांसद कुरुक्षेत्र को चाहिए। झाड़ू को हाथ ने मजबूती से पकड़ रखा है और इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है।

पंजाब के वित्त मंत्री सरदार हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि भाजपा का सबसे बड़ा डर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हैं। भाजपा ने किसानों, कर्मचारियों, महिलाओं और सभी वर्गों के साथ जो अत्याचार किए हैं। अब उनका बदला लेना का समय आ गया है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि आज देश में तानाशाही का आलम है। दो दो सिटिंग मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल रखा है। भाजपा बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के संविधान को बदलना चाहती है। अगर, भाजपा जीतती है तो ये चुनाव देश का अंतिम चुनाव साबित होगा। इस लिए आप सब लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए इंडी गठबंधन को वोट देने का काम करें।

जनसभा में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता, आआपा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा, प्रदेश उपाध्यक्ष बलबीर सैनी, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, पूर्व सांसद सरदार गुरदयाल सैनी, पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह, पूर्व मंत्री हरमिंदर सिंह चट्ठा, पूर्व मंत्री चौधरी सुल्तान जडौला, विधायक मेवा सिंह, विधायक बीएल सैनी और पूर्व विधायक रमेश गुप्ता, सतबीर भाना मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story