पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी सैलजा हिसार से शुरू करेंगीं कांग्रेस जन संदेश यात्रा
जनसंदेश यात्रा से हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को मजबूती मिलेगी : कुमारी सैलजा
हिसार, 8 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा 17 जनवरी को हिसार की नई सब्जी मंडी से कांग्रेस जनसंदेश यात्रा शुरू करेंगी। 17 व 18 जनवरी को हिसार लोकसभा क्षेत्र में यात्रा निकालने के बाद यह यात्रा भिवानी लोकसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। कुमारी सैलजा ने सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस जनसंदेश यात्रा हरियाणा के सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी व पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का संदेश इस यात्रा के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। इस यात्रा से 10 संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों के कारण लोगों में रोष व्याप्त है। जनसंदेश यात्रा के दौरान भाजपा की जनविरोधी नीतियों का खुलासा करते हुए कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में प्रयास रहेगा कि हरियाणा की 10 सीटों पर कांग्रेस को मजबूती मिले और कांग्रेस जीत का झंडा फहराए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी की विचारधारा, मल्लिकार्जुन खड़गे का नेतृत्व, सोनिया जी की रहनुमाई और प्रियंका जी की मेहनत से सबको रूबरू करवाया जाएगा।
कुमारी सैलजा ने हाल ही में संसद से बर्खास्त किए गए सांसदों के मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले सत्र में संसद में जो हुआ उसे पूरी दुनिया ने देखा है। जिसने भी भाजपा के खिलाफ आवाज उठाई उसे संसद से बाहर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष लोगों की आवाज को उठाता है। विपक्ष की भूमिका होती है कि सरकार को चौकन्ना रखे लेकिन भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने में जुटी है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, रणधीर सिंह धीरा, डॉ. अजय चौधरी, जगन्नाथ, लाल बहादुर खोवाल, मुकेश सैनी, हरपाल बूरा, रामनिवास राड़ा, मास्टर हरि सिंह, भूपेंद्र गंगवा, राकेश तंवर, सुरेंद्र वर्तिया, दारा सिंह, राजेश खंडेलवाल, कुरड़ाराम नंबरदार, कर्मजीत कौर, सुरेश प्रजापति, अंकित भूना, सुधीर गोदारा, मलकीत सिंह, वीरेंद्र सेलवाल, चंद्र हर्ष, कुलबीर सोहेल, आनंद जाखड़ व सुरेश मात्र श्याम सहित कई वरिष्ठ नेता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।