हिसार: आदमपुर के गांवों में अपने बेटों की शादी का न्यौता देने पहुंचे कुलदीप बिश्नोई
हिसार, 1 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. भजनलाल की परिपाटी पर चलते हुए अपने पुत्रों भव्य बिश्नोई एवं चैतन्य बिश्नोई की शादी समारोह के लिए निमंत्रण देने आदमपुर हलके के गांव-गांव चौपाल पर पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने अनेक गांवों में जाकर अपने पुत्रों की शादी का निमंत्रण दिया और अपने पिता के इस अंदाज की याद ताजा की।
कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर पूर्वी पाना, पश्चिमी पाना, कोहली, कालीरावण, खैरमपुर, सारंगपुर, ढाणी खासा, खासा महाजन, फ्रांसी, असरावां, जगान, चिकनवास, झिड़ी, ठसका, ढंढूर, पक्की डिग्गी, बीड बबरान, पीरांवाली तथा तेजा मार्केट में चौपालों पर जाकर हलकावासियों को 26 दिसंबर को आदमपुर में शादी समारोह में पहुंचने का निमंत्रण दिया। कुलदीप ने बताया कि उनके परिवार में जब भी शादी समारोह का कार्यक्रम होता था, उनके पिता चौ. भजनलाल आदमपुर के हर गांव में जाकर अपने लोगों को निमंत्रण देते थे। उनकी दिखाई राह पर चलते हुए वे भी अपने आदमपुर परिवार के बीच गांवों में जाकर लोगों से शादी समारेाह की तैयारियों को लेकर उनके सलाह-मशविरा कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने हलके में जारी विकास कार्यों का जायजा भी लिया तथा जनसमस्याएं सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को उन्हें दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान रणधीर पनिहार, जयवीर गिल, विनोद ऐलावादी, राजाराम खिचड़, मुनीश ऐलावादी व नरेश जांगड़ा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।