हिसार: अपने-पराए व अच्छे-बुरे को बखूबी पहचानती आदमपुर की जनता:कुलदीप बिश्नोई
बेटे के पक्ष में कुलदीप ने चलाया जनसंपर्क अभियान
हिसार, 30 सितंबर (हि.स.)। भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक व पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि आदमपुर की जनता राजनीति के पीएचडी कहलाने वाले स्वर्गीय चौ. भजनलाल के परिवार के सदस्य हैं इसलिए वे अच्छे-बुरे और अपने-पराये को अच्छी तरह पहचानते हैं। हमारे आदमपुर के भाइचारे की मिसाल पूरा देश देता है।
कुलदीप बिश्नोई सोमवार को हलके विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जनता से पार्टी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पक्ष में मतदान की अपील की। गांव लाडवी में कुम्हार समाज ने भव्य बिश्नोई को अपना आशीर्वाद व समर्थन देने की घोषणा की। इसके अलावा विभिन्न गांवों में जांगड़़ा समाज, वाल्मीकि समाज व धानक समाज के प्रबुद्ध लोगों ने उन्हें समर्थन दिया।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर बाहरी लोगों को बाहर का रास्ता दिखाता रहा है। कई बार लोगों ने चौ. भजनलाल के घर में फूट डालने का प्रयास किया। विपक्षी उम्मीदवार व अन्य नेता चुनावों में तो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन बाद में पांच साल तक कोई नहीं फटकता। इस बार भी ये लोग पांच अक्तूबर को मतदान के अगले ही दिन सवेरे वाली गाड़ी से अगले पांच साल के लिए निकल जाएंगे। उन्होंने चुनौती दी कि कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रप्रकाश भी उसी इतिहास को दोहराएंगे। उन्होंने कहा कि भव्य बिश्नोई क्षेत्र के विकास की मजबूत नींव रख चुके हैं और यह क्षेत्र तेजी से चौ. भजनलाल के स्वर्णिम दौर की ओर बढ़ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।