हिसार:हरियाणवी अंदाज में बोले पनिहार, ‘भाई वोट अपणै-पराये की परख करके गेरियो,
मुख्यमंत्री नायब सैनी व कुलदीप बिश्नोई बुधवार को मंगाली में करेंगे रैली
हिसार, 1 अक्टूबर (हि.स.)। नलवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणधीर पनिहार लगातार जनसंपर्क अभियान चलाए हुए है। ग्रामीण क्षेत्र में वे ठेठ हरियाणवी अंदाज में ग्रामीणों से वोटों की अपील कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ‘भाई वोट अपणै-पराये की परख करके गेरियो, क्यूंकि हमेशा अपणा आदमी ही काम आया करै।’
रणधीर पनिहार मंगलवार को चौधरीवास, देवां, कालवास, तलवंडी रुक्का, तलवंडी बादशाहपुर, नलवा, स्याहड़वा, तलवंडी रुक्का, चिड़ौद, सिंघराण, हरिकोट, मंगाली आकलान, मंगाली, कैमरी रोड, पटेल नगर, आजाद नगर, रामगढ़ बस्ती आदि क्षेत्रों का दौरा कर वोट मांग रहे थे।उन्होंने कहा कि आप लोग सोच-समझ कर वोट डालना और हर सुख-दुख में आपके साथ रहने वाले और संघर्ष करने वाले उम्मीदवार को ही अपना विधायक चुनना, जिस कसौटी पर मैं खरा उतरता हूं। उन्होंने कहा कि नलवा हलके की जनता प्रदेश में फिर से डबल इंजन की सरकार लाने के लिए 2 अक्टूबर को मंगाली रैली में एकजुट होंगी और भाजपा के विकास कार्यों और हलके में पार्टी की जीत पर मुहर लगाएंगे। इस रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी, बिश्नोई रत्न कुलदीप बिश्नोई, डिटी स्पीकर रणबीर गंगवा, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी, सांसद धर्मबीर सिंह, पूर्व विधायक राजेंद्र राठोड़ व अन्य सीनियर नेता पहुंचेंगे।
रणधीर पनिहार ने कहा कि नलवा हलका का चहुंमुखी विकास करवाना उनका उद्देश्य है। हलके का कोई क्षेत्र विकास से अछूता न रहे और जन-जन तक सभी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ पहुंचे यही उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हलके के शहरी क्षेत्र आजाद नगर, पटेल नगर, कैमरी रोड, रामबढ़ बस्ती आदि क्षेत्रों से जुड़ी सीवरेज, बिजली, पानी, जलभराव इत्यादि की जो भी समस्याएं हैं उनका तुरंत प्रभाव से और स्थायी समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने हलके के लोगों से 5 अक्टूबर को कमल के निशान का बटन दबाकर उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।