हिसार: भाजपा हाईकमान ने मैरिट के आधार पर बांटी टिकटें : कुलदीप बिश्नोई
कुलदीप व भव्य ने किया आदमपुर क्षेत्र के गांवों का दौरा
हिसार, 5 सितंबर (हि.स.)। भाजपा चुनाव प्रबंधन कमेटी के संयोजक एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने हरियाणा विधासभा चुनाव के लिए मैरिट के आधार पर टिकट आंवटन करने पर पार्टी हाईकमान का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता एवं नेता एकजुट होकर तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाएंगे।
कुलदीप बिश्नोई गुरुवार को आदमपुर हलके में कार्यक्रमों के दौरान क्षेत्रवासियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 56 वर्षों से आदमपुर में चुनाव हमारा आदमपुर परिवार लड़ता रहा है। अबकी बार भी जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे आदमपुर का हर नागरिक भव्य के चुनाव को अपना चुनाव समझकर प्रचार में जुटने लगा है। उन्होंने कहा कि विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं है। भजनलाल परिवार और आदमपुर के आपसी विश्वास को न तो कोई आज तक तोड़ पाया है और न कभी तोड़ पाएगा, क्योंकि यह विश्वास 56 वर्षों का है, जो एक दिन में नहीं बना है, बल्कि दोनों के आपसी अटूट भाईचारे की वजह से बना है।
भव्य बिश्नोई ने टिकट मिलने पर पार्टी हाईकमान का आभार जताते हुए कहा कि आदमपुर जैसी ऐतिहासिक, सर्वश्रेष्ठ और महान विधानसभा की सेवा करने का एक बार फिर से उन्हें सौभाग्य दिया गया है। उन्होंने इसके लिए पार्टी के समस्त नेताओं, कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों का आभार जताया और कहा कि आदमपुर से हमारे 56 वर्षों के आपसी विश्वास को मज़बूती दिलाते हुए व विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए आदमपुर के मेरे परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। भव्य ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आदमपुर परिवार पिछले 1.5 वर्षों में हुए विकास कार्यों को आशीर्वाद देगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।