फतेहाबाद: नशामुक्त समाज को लेकर कुकड़ांवाली पंचायत आई आगे, लिए सख्त फैसले
तस्करों की नहीं करवाएंगे जमानत, मेडिकल नशा बेचने वाली दुकानों पर लेंगे सख्त एक्शन : सरपंच जोगिन्द्र जोगी
फतेहाबाद, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जिले को नशे जैसी सामाजिक बुराई से मुक्त करवाने को लेकर अब पंचायतें खुलकर सामने आने लगी है। पंचायतें अपने-अपने गांव में नशा रोकने के लिए सख्त फैसले ले रही है। जिले में अब तक अनेक पंचायतें नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के प्रस्ताव पास कर चुकी है। इसी कड़ी में अब गांव कुकड़ांवाली पंचायत ने भी गांव के युवाओं को नशे से बचाने के लिए अनेक प्रस्ताव पास किए है। जनसंवाद कार्यक्रम में गांव में पहुंचे फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने भी पंचायत द्वारा की गई इस शानदार पहल की सराहना की और सरकार द्वारा इस मुहिम में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
गांव कुकड़ांवाली के सरपंच जोगिन्द्र जोगी ने बताया कि गांव मेंं काफी युवाओं के हेरोइन जैसे खतरनाक नशे की चपेट में आने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पहले गांव में शराब जैसे नशे की ही खपत थी लेकिन अब गांव में केमिकल्स व मेडिकल नशा तेजी से बढ़ रहा है। इसको लेकर सरपंच, पंचायत सदस्यों व गांव के अनेक मौजिज लोगों ने मिलकर गांव के युवाओं को नशे से बचाने के लिए कई फैसले लिए हैं। सरपंच जोगिन्द्र जोगी, पंचायत सदस्य प्रमोद, रामनिवास, राजेश, सुनीता, निशा, प्रिंस, रमेश भार्गव, आशु गुजर, रमेश कम्बोज, संदीप आदि ने बताया कि पंचायत द्वारा नशा तस्करी करते पकड़े गए लोगों की जमानत नहीं करवाई जाएगी। ग्रामीणों के सहयोग से ऐसे युवाओं की पहचान कर उन्हें पुलिस के हवाले किया जाएगा। मेडिकल नशे की बिक्री रोकने को लेकर भी पंचायत ने फैसला लिया है कि गांव में अगर कोई मेडिकल स्टोर संचालक नशीली गोलियां, कैप्सूल या इंजेक्शन बेचते पाया जाता है तो न केवल उस मेडिकल स्टोर को सील करवाया जाएगा, बल्कि दोबारा उसे व्यक्ति को गांव में मेडिकल स्टोर चलाने नहीं दिया जाएगा। अगले साल पंचायत का प्रयास होगा कि गांव में शराब का ठेका ही न खुलने दिया जाए। पंचायत द्वारा गांव के युवाओं को नशे से दूर करने के लिए जहां उन्हें खेलों और शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा और समय-समय पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। सरपंच जोगिन्द्र सिंह व समस्त ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों से भी समाज को नशामुक्त करने के इस अभियान में पूर्ण सहयोग करने और नशे के धंधे से जुड़े लोगों की जानकारी पंचायत सदस्यों को देने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।