सोनीपत: किसान आंदोलन के बीच कुडली बॉर्डर खुला, जमा लगा

सोनीपत: किसान आंदोलन के बीच कुडली बॉर्डर खुला, जमा लगा
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: किसान आंदोलन के बीच कुडली बॉर्डर खुला, जमा लगा


सोनीपत, 26 फरवरी (हि.स.)। किसान आंदोलन के कारण जो कुंडली बॉर्डर बंद था, सोमवार को खुलते ही लगा जाम की स्थिति बनी। बार्डर खुलने से राहत तो मिली, लेकिन अचानक वाहनों की आवाजाही बढने जाम के हालात बन गए।

सोनीपत के कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर सर्विस लेन खोल दी है। लोगों को आवागमन में राहत मिल रही है, इसके साथ ही जाम की समस्या पैदा हो गई है। कुंडली-सिंघु बॉर्डर पर रविवार की देर रात तक बुलडोजर से सीमेंटेंड दीवार को तोड़ने का काम किया जाता रहा। जिसके चलते सोमवार सुबह लगभग 11 बजे सर्विस लेन को खोला गया। इसके साथ ही वाहनों का आवागमन शुरू हुआ तो महज दो लेन चालू करने से यहां लंबा जाम लग गया है। वाहन चालक रेंगकर चल रहे हैं। पुलिस टीम वाहनों को निकालने में लगी है। जाम के बावजूद लोगों का कहना है कि लंबे फेर से मुक्ति मिल गई है।

दिल्ली निवासी सुभाष गुप्ता ने बताया कि उनकी कुंडली में फैक्ट्री है। अब रोड खुलने से काफी राहत मिलर। दिल्ली निवासी राई में औद्योगिक इकाई का संचालन करने वाले भारत भूषण वासुदेव ने बताया कि पहले काफी घुमकर आना पड़ता था सर्विस लेन खुलने से राहत मिली है। धीरे-धीरे जाम का भी छुटकारा मिल ही जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story