हिसार:कृष्ण बिश्नोई बने सेक्टर-33 आरडब्ल्यूए के उपप्रधान

हिसार:कृष्ण बिश्नोई बने सेक्टर-33 आरडब्ल्यूए के उपप्रधान
WhatsApp Channel Join Now
हिसार:कृष्ण बिश्नोई बने सेक्टर-33 आरडब्ल्यूए के उपप्रधान


हिसार, 3 दिसंबर (हि.स.)। सेक्टर 33 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक एसोसिएशन के प्रधान धर्मवीर पान्नू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कृष्ण बिश्नोई को एसोसिएशन का उपप्रधान मनोनीत किया गया।

प्रधान धर्मवीर पानू ने रविवार को बताया कि कृष्ण बिश्नोई एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हैं और पिछले काफी समय से सेक्टर की समस्याओं के समाधान में अपना योगदान देते आ रहे हैं। उनके अनुभव का लाभ एसोसिएशन को मिलेगा व एसोसिएशन और अधिक मजबूती से सेक्टर की समस्याओं का समाधान करवाएगी। इस अवसर पर कृष्ण बिश्नोई ने अपनी नियुक्ति पर पूरी कार्यकारिणी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे एसोसिएशन की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और सेक्टर का विकास करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

एसोसिएशन के सचिव सरदार बलविंद्र सिंह ने बताया कि बैठक में सेक्टर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि सेक्टर में कम्युनिटी सेंटर व बिजली घर बनाने और पार्कों के विकास के लिए एसोसिएशन शीघ्र ही अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। उन्होंने बताया कि सेक्टर में चल रहे विकास कार्यों को भी और गति प्रदान की जाएगी। बैठक में प्रधान धर्मवीर पानू, सचिव सरदार बलविंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश पान्नू, उप प्रधान अशोक भुटानी, सह सचिव डॉ. सुरेंद्र बिश्नोई, धर्मपाल कस्वां, रत्नलाल श्योकंद, रामकुमार सांगवान, डॉ. केएस नेहरा, पुष्पा वर्मा, प्रो. निहारिका सिंह, जगदीश गोदारा, लक्ष्मी नारायण, आलोक जैन, पृथ्वी सिंह गिल्ला व जयवीर घणघस आदि भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story