फरीदाबाद : सालों बाद फिर एक साथ दिखे कृष्णपाल गुर्जर-विपुल गाेयल

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : सालों बाद फिर एक साथ दिखे कृष्णपाल गुर्जर-विपुल गाेयल


फरीदाबाद, 8 सितंबर (हि.स.)। कई सालों से आपसी मतभेदों के चलते चर्चा में बने रहने वाले केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और पूर्वमंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार विपुल गोयल एक साथ नजर आए। इस मौके पर उत्सव में मौजूद जनता भी दोनों को एक साथ देखकर अचंभित हो गई। वहीं लोगों के चेहरों पर खुशी भी देखी गई कि आखिरकार दो बिछड़े हुए दोस्त गणपति के दरबार में एक हो गए हैं।

दरअसल भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल के न्योते पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर शनिवार देर रात गणपति उत्सव में शामिल होने पहुंचे। जहां गोयल ने उन्हें शाल उड़ाकर उनका स्वागत किया। वही बदले में इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सभी को गणपति उत्सव की बधाई दी। उन्होंने विपुल गोयल द्वारा आयोजित गणपति उत्सव पर उनकी तारीफ की और साथ में यह भी कहा कि विधानसभा के चुनाव में विपुल गोयल की ऐतिहासिक जीत होगी। बता दें कि 10 साल पहले कृष्णपाल गुर्जर और विपुल गोयल एक दूसरे के लिए जय वीरू की जोड़ी के रूप में मशहूर थे। 2014 के चुनाव में कृष्णपाल के चलते उन्हें विधानसभा का टिकट मिला था और उन्होंने जीत दर्ज करते हुए उद्योग मंत्री के पद पर काम किया था। इसी दौरान दोनों में दरार पड़ गई थी और 2019 के चुनाव में विपुल गोयल का टिकट काट दिया गया था। अब 2024 के चुनाव में उन्हें फिर से भाजपा द्वारा टिकट दी गई और दोनों एक बार फिर एक ही मंच पर एक साथ इक_े हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story