सोनीपत : पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने अस्पताल की रखी आधारशिला

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत : पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने अस्पताल की रखी आधारशिला


सोनीपत : पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने अस्पताल की रखी आधारशिला


-लग्जरी लाइफस्टाइल को त्यागें अन्यथा पहुंच जायेंगे अस्पताल: रामनाथ कोविंद

- नो प्राफिट नो लॉस पर काम करेगा 50 बिस्तरों का हार्ट एंड कैंसर अस्पताल

सोनीपत, 15 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टीडीआई सिटी कुंडली के एल-ब्लॉक में बनने वाले समर्पण हार्ट एंड कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी। यह अस्पताल नो प्रोफिट नो लोस के आधार पर काम करेगा।

इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने कहा इस पवित्र प्रयास के लिए बधाई। अस्पताल में ऐसी सुविधा बनाएं कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति पैसों के अभाव उपचार से वंचित न रहे। जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क उपचार सुविधा दें, मध्यमवर्गीय परिवारों को उपचार में छूट का लाभ मिले, जबकि समर्थ लोगों से उपचार शुल्क वहन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जन-जन तक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार निभाती है, जिसमें सामाजिक संस्थाओं एवं औद्योगिक इकाइयों व समाज को भी सहयोग देना चाहिए। समर्पण संस्था ने रक्तदान शिविर, कोरोना काल में लोगों को भोजन व ऑक्सिजन सिलेंडरों की मदद, मेडिसिन बैंक आदि का संचालन करती रही हैं। पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि हमें लग्जरी लाइफस्टाइल को त्यागना होगा अन्यथा अस्पताल पहुंच जाएंगे। स्वास्थ्य सतत यात्रा है। शारीरिक व्यायाम के लिए प्रतिबद्घ रहना चाहिए, जो जीवन की लंबाई व गुणवत्ता के लिए एक प्रकार से निवेश होगा। अच्छा स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। शारीरिक, मानसिक व सामाजिक कल्याण के लिए स्वास्थ्य पहली आवश्यकता है। इस दिशा में हमें आगे बढऩा होगा।

उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल की शुरुआत 50 बिस्तरों की सुविधा से होगी, जिसे निकट भविष्य में 500 बिस्तरों की सुविधा वाले अस्पताल में तब्दील किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की धर्मपत्नी सविता कोविंद, राई क्षेत्र के विधायक मोहनलाल बड़ौली, एसडीएम अमित कुमार, राकेश गर्ग, मनिंद्र सन्नी, सीमा, डा. प्रेम गर्ग और अनुज गर्ग आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र //सुनील

Share this story