हिसार: अच्छे सर्जन को लगातार सर्जरी एवं एनेस्थीसिया की तकनीक व दवाइयों की जानकारी जरूरी : डॉ. गुलशन
लुवास में पशुओं के सर्जरी एवं एनेस्थीसिया विषय पर प्रशिक्षण शुरू
हिसार, 2 सितंबर (हि.स.)। यहां के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के सर्जरी विभाग में दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन लुवास के मानव संसाधन एवं प्रबंधन निदेशक डॉ. राजेश खुराना ने सोमवार को किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर डॉ. राजेश खुराना ने बताया कि सर्जरी एवं एनेस्थीसिया में नए-नए तकनीक एवं दवाइयां आती रहती है और एक अच्छे सर्जन को लगातार इससे अवगत रहने की आवश्यकता होती है। इसमें यह कार्यक्रम बहुत लाभदायक सिद्ध होगा। पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. गुलशन नारंग ने बताया कि लुवास का सर्जरी विभाग पूरे भारत में काफी प्रतिष्ठित है ओर इस विभाग का बड़े पशुओं की सर्जरी में काफी योगदान है। भैंसों में डायफ्रागमेटिक हर्निया एवं जनरल एनेस्थीसिया में यह विभाग अग्रणी एवं पथ प्रदर्शक रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रतिभागी अवश्य ही अच्छी तकनीक सीखकर जाएंगे व अपने क्षेत्र के पशुओं एवं लोगों का कल्याण करेंगे।
सर्जरी एवं रेडियोलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आरएन चौधरी ने बताया कि इस दस दिवसीय में 20 प्रशिक्षनार्थी भाग ले रहे है जो भारत के विभिन्न प्रांतों जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश एवं कर्नाटका से आए हैं। इन्हें बड़े पशु (गाय, भैंस) तथा छोटे पालतू पशुओं में की जाने वाली विभिन्न सर्जिकल बीमारियों एवं इनके एनेस्थीसिया में प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षण संयोजक डॉ. रामनिवास ने किया। इसमें डॉ. नीरज, डॉ. दिनेश, डॉ. सतबीर शर्मा सहित अन्य संकाय प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।