सोनीपत में दो दोस्तों पर चाकू से हमला कर आराेपी फरार
सोनीपत, 13 अक्टूबर (हि.स.)।सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र में दो दोस्तों पर चाकू से हमला
करने का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब रामरूप और सोमबीर नामक युवक अपने गांव के मुख्य सड़क
पर जा रहे थे तभी गांव पुरखास राठी के सन्नी और राकेश वहां पहुंचे और गाली-गलौज
करने लगे। उन्होंने 10 दिन पहले हुई कहा-सुनी का बदला लेने की धमकी दी और अचानक रामरूप
पर चाकू से हमला कर दिया। उसकी गर्दन पर गंभीर चोट आई, जबकि उसे बचाने की कोशिश कर
रहे सोमबीर की नाक और कंधे पर भी चाकू से वार किया गया।
हमले के बाद मौके पर पहुंचे कुछ ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया,
लेकिन हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल रामरूप और सोमबीर को तुरंत
खानपुर पीजीआई अस्पताल ले जाया गया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई और गन्नौर थाने
में सन्नी और राकेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी
है।
रामरूप और सोमबीर के परिजन मौके पर पहुंच गए। वे दोनों घायलों
को खानपुर पीजीआई ले गए। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। गन्नौर थाना के एएसआई दलबीर
सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लड़ाई झगड़े में दो युवकों को चोटें लगी
हैं। पुलिस ने रामरूप के बयान पर सन्नी व राकेश के खिलाफ थाना गन्नौर में केस दर्ज
किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।