सोनीपत: गोहाना में नाबालिग छात्र पर चाकू से हमला
सोनीपत, 27 जुलाई (हि.स.)। जिले के गोहाना के गांव बनवास में दो युवकों ने एक नाबालिग छात्र की छाती में चाकू
घोंप दिया। हमला करने वाले युवक एक गांव का ही है, जबकि दूसरा पास के गांव कोहला का
निवासी है। विवाद घर तक छोड़ने की बात पर हुआ था। घायल छात्र के पिता सुनील के बयान
पर बरोदा थाना पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बनवासा
गांव के सुनील ने बताया कि 17 वर्षीय बेटा जतिन और वंश कोहला गांव की ओर जा रही सड़क
पर जामुन खा रहे थे। तभी कोहला गांव से बनवासा की तरफ सन्नी और प्रिंस आ रहे थे। प्रिंस
ने जतिन से सन्नी को अपने साथ गांव ले जाने को कहा। इसी बात को लेकर विवादहो गया और
प्रिंस ने अपनी जेब से चाकू निकालकर जतिन की छाती में वार कर दिया।
शनिवार
को घायल छात्र जतिन को खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया हुआ है। उसे पहले कोहला
गांव के एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले जाया गया था, जिन्होंने जतिन को महिला मेडिकल
कॉलेज खानपुर के लिए रेफर कर दिया।
बरोदा
थाना इंचार्ज लाल सिंह ने बताया कि सुनील की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ
केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार
किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।