यमुनानगर:पतंग उड़ाने के विवाद में पड़ोसियों ने की युवक की हत्या

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर:पतंग उड़ाने के विवाद में पड़ोसियों ने की युवक की हत्या


एक ही परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज

यमुनानगर, 04 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले के गांव भंभौली में पड़ोसियों के बीच पतंग उड़ाने को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक वारदात में तब्दील हो गया। इस घटना में 35 वर्षीय युवक राजेश कुमार की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में एक ही परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

पुलिस को दी शिकायत में गांव भंभौली निवासी कर्मजीत सिंह ने बताया कि शनिवार शाम उसके पिता धर्मपाल खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान पड़ोसी राम कुमार उर्फ रामू का बेटा हिलेश खेत के पास पतंग उड़ा रहा था। पतंग की डोर बिजली की तारों में उलझ गई, जिससे चिंगारी निकलने लगी और बड़ा हादसा होने की आशंका बन गई। इस पर धर्मपाल ने हिलेश को डांट दिया। इससे नाराज होकर हिलेश ने गाली-गलौज शुरू कर दी और अपनी मां जसविंद्र कौर को मौके पर बुला लिया। महिला ने भी धर्मपाल से अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

मामला बढ़ता देख धर्मपाल ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पुलिस और सरपंच प्रतिनिधि पहुंचे, जिन्होंने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर विवाद शांत करा दिया। उस समय स्थिति सामान्य हो गई थी, लेकिन रंजिश अंदर ही अंदर सुलगती रही। शिकायत के अनुसार देर रात राम कुमार मेन गली में खड़ा होकर फिर से गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान कर्मजीत का छोटा भाई राजेश कुमार वहां पहुंचा और उसे शांत कराने की कोशिश की। इसी बात पर राम कुमार और उसके परिजनों ने राजेश पर हमला कर दिया। इस दौरान राजेश की छाती पर धारदार हथियार से वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन तुरंत राजेश को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान राजेश ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसे देखते हुए पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story