कैथल: भारतीय किसान संघ ने डीसी को बताया संवेदनहीन, तबादले की मांग

कैथल: भारतीय किसान संघ ने डीसी को बताया संवेदनहीन, तबादले की मांग
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: भारतीय किसान संघ ने डीसी को बताया संवेदनहीन, तबादले की मांग


कैथल: भारतीय किसान संघ ने डीसी को बताया संवेदनहीन, तबादले की मांग


प्रदेश प्रवक्ता बोले: डीसी प्रशान्त गैर जिम्मेदार व्यक्ति

कैथल, 9 फरवरी (हि.स.)। भारतीय किसान संघ ने कैथल के डीसी को मनोरोगी, संवेदनहीन और गैर जिम्मेदार व्यक्ति बताया है। शुक्रवार दोपहर को भारतीय किसान संघ के प्रदेश प्रवक्ता रणदीप आर्य की अध्यक्षता में एक शिष्ट मंडल ने पू़ंडरी के विधायक रणधीर गोलन को उनके कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि भारतीय किसान संघ हरियाणा व समाज की मांग है कि कैथल के डीसी प्रशांत पवार को तुरंत प्रभाव से बदला जाए। क्योंकि डीसी प्रशान्त एक मनोरोगी, संवेदनहीन और गैर जिम्मेदार व्यक्ति है। वह कैथल जिले के प्रशासन को चलाने में असमर्थ है। लोग तंग हैं रुष्ट हैं। लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए डीसी ऑफिस में जाते हैं तो डीसी प्रशांत फोन में लगे रहते हैं। लोगों की बात नहीं सुनते। वह अक्सर कह देते हैं कि गण मन और का को शिकायत दे दो। जबकि शिकायतकर्ता या प्रार्थी अपनी समस्या डीसी को समझाना भी चाहता है तो वह नहीं समझ पाता।

डीसी की पब्लिक डीलिंग ठीक नहीं है। इस व्यवहार के कारण सरकारी कर्मचारी भी शिकायतकर्ता लोगो के साथ मनमाना व्यवहार कर रहे हैं। इसी कारण से जिले में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। अगर कोई पीड़ित व्यक्ति फोन द्वारा डीसी से सम्पर्क करे तो उसका फोन नहीं रिसीव किया जाता। जिससे वर्तमान सरकार की बदनामी हो रही है और जनता का रोष बढ़ रहा है। समाज व भारतीय किसान संघ हरियाणा डीसी प्रशान्त के तबादले की मांग करता है। विधायक रणधीर गोलन ने किसान संघ की शिकायत को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story