कैथल: किसान खेत मजदूर संगठन ने बजट की प्रतियां जलाकर किया विरोध

कैथल: किसान खेत मजदूर संगठन ने बजट की प्रतियां जलाकर किया विरोध
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: किसान खेत मजदूर संगठन ने बजट की प्रतियां जलाकर किया विरोध


ढांड अनाज मंडी के गेट पर प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

कैथल, 3 फरवरी (हि.स.)। शनिवार को ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने अंतरिम बजट को ग्रामीण गरीबों व किसानों के साथ धोखा बताते हुए शनिवार को ढांड अनाज मंडी के गेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे संगठन के जिला सचिव कामरेड कृष्ण चंद, एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला सचिव कामरेड राजकुमार सारसा व जिला सचिव विनोद शाक्य ने कहा कि बजट में रोजगार का सवाल गायब है।

आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य उपप्रधान कामरेड बाबूराम ने कहा कि बजट में किसान-हितों, खेती व सिंचाई की अनदेखी की गई है। मनरेगा पर जरूरी ध्यान नहीं दिया। एमएसपी की गारंटी और फसल बीमा को किसान हितैषी बनाने पर पुन: वादाखिलाफी की है। किसानों तथा भूमिहीन ग्रामीण गरीबों को कर्ज मुक्त करने की कोई चर्चा नहीं है। फसल बीमा योजना का बजट 2.7 प्रतिशत, अन्नदाता संरक्षण का 21 प्रतिशत, यूरिया सब्सिडी का बजट 7.5 प्रतिशत घटा दिया। इससे खेती में लागत बढ़ जाएगी। विकसित भारत का झुनझुना दिखाने और विकास के नाम पर कॉर्पोरेट घरानों के विकास को आम गरीब जनता का विकास करके प्रसारित किया जा रहा है।

एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला सचिव राजकुमार सारसा ने कहा कि पब्लिक सेक्टर, सहकारी समितियों और लघु उद्योगों को मजबूत करने की बजाय कॉर्पोरेट घरानों को फसल कटाई के बाद के कार्यों को अपने हाथ में लेने की अनुमति देने की, हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, क्योंकि यह उन तीन काले कृषि कानूनों को पिछले दरवाजे से प्रवेश देने, लागू करने के समान है, जिन्हें मोदी सरकार को दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के ऐतिहासिक संघर्ष के दबाव के कारण रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

संगठन के जिला सचिव कृष्ण चंद ने कहा कि 2 करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने तथा विदेशों से काला धन लाकर नागरिकों के खाते में 15-15 लाख रुपए डालने जैसा ही किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने का वायदा भी जुमला ही सिद्ध हुआ। इस प्रदर्शन में जिला कमेटी सदस्य रामसरुप, संजू, दर्शन सिंह, सुभाष चंद्र रामकिशन, शीशपाल, जेठूराम, सोहन लाल, बलदेव, ईशमा, संता आदि शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story