जींद: खटकड़ टोल के पास लगेंगी किसान आंदोलन में मारे गए 19 किसानों की प्रतिमा

जींद: खटकड़ टोल के पास लगेंगी किसान आंदोलन में मारे गए 19 किसानों की प्रतिमा
WhatsApp Channel Join Now
जींद: खटकड़ टोल के पास लगेंगी किसान आंदोलन में मारे गए 19 किसानों की प्रतिमा


जींद, 21 नवंबर (हि.स.)। किसान आंदोलन के दौरान मौत का ग्रास बने 19 किसानों की खटकड़ टोल के पास प्रतिमा लगाई जाएगी। 12 दिसंबर को खटकड़ टोल पर दूसरा किसान आंदोलन विजय दिवस मनाया जाएगा। मंगलवार को खटकड़ टोल से किसान जन चेतना यात्रा में पहलवान बजरंग पूनिया पहुंचे। खटकड़, बरसोला, दरियावाला, संगतपुरा, जलालपुरा, जुलानी, झांझ खुर्द, झांझ कलां गावों में यात्रा पहुंची। जिले के सभी गांवों में यह यात्रा जाएगी।

पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि जितने भी किसान आंदोलन के दौरान मौत का ग्रास जींद जिले में हुए उनकी प्रतिमा खटकड़ टोल प्लाजा के पास लगाई जाएग ताकि भविष्य में इन किसानों के बारे में युवा पीढ़ी को पता चल सकें। जो तीनों कृषि के काले कानून केंद्र सरकार ने बनाए थे उन काले कानूनों को केंद्र सरकार को किसान आंदोलन के चलते रद्द करना पड़ा। उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को होने वाला कार्यक्रम गैर राजनीति कार्यक्रम होगा। किसानों को फसलों का उचित भाव मिलना चाहिए। आज खेती किसान के लिए घाटे का सौदा बन रही है। युवाओं का खेती से मोह भंग होने लगा है। जो-जो मांगे केंद्र सरकार ने आंदोलन स्थगित होने के दौरान मानी थी उन मांगों को लागू किया जाए। एमएसपी पर कानून बनने के साथ स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाए।

डा. रजनीश ने कहा कि किसानों का ये आंदोलन देश की आजादी के बाद सबसे बड़ा आंदोलन था। पूरे देश के किसानों ने अपने हक के लिए संघर्ष किया। इस आंदोलन को सदियों तक याद रखा जाएगा। इस मौके पर अनीता सुदकैन, पूनम कंडेला, संतरोए रामरती, राजबाला खटकड़, कमला जुलानी, कैप्टन वेद प्रकाश, कैप्टन भूपेंद्र जागलान, पवन फौजी, संदीप डूमरखां मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story