यमुनानगर: खालसा कालेज की किरण का वर्ल्ड यूनिवर्सिटी के लिए हुआ चयन
-गुरु नानक खालसा कॉलेज की बीएससी स्पोर्ट्स प्रथम वर्ष की छात्रा है किरण
यमुनानगर, 2 अप्रैल (हि.स.)। गुरु नानक खालसा कॉलेज के प्रथम वर्ष में बीएससी स्पोर्ट्स की पढ़ाई कर रही छात्रा किरण को प्रतिष्ठित विश्व विश्वविद्यालय चैंपियनशिप में हमारे संस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया।
गुरुवार को प्राचार्य डॉ. हरिंदर सिंह कंग ने बताया कि वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए किरण का चयन हमारे कॉलेज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और गर्व का क्षण है। कोच सरदार मस्तान सिंह और डॉ. जोशप्रीत सिंह ने कहा कि किरण ने अपने पूरे प्रशिक्षण के दौरान अनुकरणीय कौशल और दृढ़ संकल्प दिखाया है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष रणदीप सिंह जौहर ने इस बात पर प्रकाश डाला कि उनका चयन खेलों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में हमारे कॉलेज के निरंतर प्रयासों का एक प्रमाण है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।