कैथल: नाबालिग किशोरी का अपहरण, अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज
मां ने करवाई एफआईआर दर्ज, बोली शादी का झांसा देकर ले गए हैं बेटी को
कैथल, 25 अक्तूबर (हि.स.)। अपने गांव बलवंती से पड़ोस के गांव में गई एक नाबालिग किशोरी का एक युवक शादी का झांसा देकर अपहरण कर ले गया। नाबालिग की माता ने अज्ञात युवक के खिलाफ थाना में बुधवार को अपहरण का मामला दर्ज करवाया है।
सदर थाना में दी शिकायत में नाबालिग की माता ने कहा है कि उसकी बेटी 23 अक्टूबर को पास के ही एक गांव में गई थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। इसके बाद में जानकारी मिली कि अज्ञात युवक उसे शादी का झांसा देकर भगा ले गया है। पुलिस से गुहार लगाई कि अज्ञात युवक की तलाश कर उसकी बेटी की बरामदगी की जाए। बेटी के जाने के बाद वे काफी परेशानी में है। सदर थाना के जांच अधिकारी एएसआई अमित ने बताया कि पीड़ित पिता की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी और नाबालिग की तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।