हिसार : सात साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाला गिरफ्तार

हिसार : सात साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाला गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : सात साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाला गिरफ्तार


हिसार, 15 मार्च (हि.स.)। अग्रोहा पुलिस ने गांव साबरवास से सात साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में आरोपी साबरवास निवासी संदीप को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक बलवंत सिंह ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी संदीप के मृतक बच्चे की माता के साथ संबंध थे। करीब दो साल पहले बच्चे की माता और आरोपी संदीप कुछ समय तक लव इन रिलेशनशिप में रहे थे। अब आरोपी फिर से बच्चे की माता को उसके साथ रहने के लिए कहता था जबकि उसकी माता ने आरोपी के साथ आने से मना कर दिया। इसी बात पर आरोपी ने 8 मार्च की शाम को बच्चे का अपहरण कर उसे किशनगढ़ ब्रांच नहर में गिरा दिया। बच्चे का शव किशनगढ़ ब्रांच नहर के लाखपुल से बरामद हुआ था। पुलिस ने आरोपी संदीप से वारदात में प्रयोग मोटर साइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस के अनुसार इस संबंध में साबरवास निवासी ताराचंद ने उसके 7 साल के बेटे का 8 मार्च की शाम को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण किए जाने बारे शक जाहिर का कर शिकायत दी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story