जींद: वाहनों के लिए टोल फ्री होने से हर रोज 16 लाख रुपये से अधिक का नुकसान

जींद: वाहनों के लिए टोल फ्री होने से हर रोज 16 लाख रुपये से अधिक का नुकसान
WhatsApp Channel Join Now
जींद: वाहनों के लिए टोल फ्री होने से हर रोज 16 लाख रुपये से अधिक का नुकसान


जींद, 22 फ़रवरी (हि.स.)। गिरफ्तार किए गए किसानों की रिहाई की मांग, किसान आंदोलन-2 के समर्थन में वाहनों के लिए खटकड़ गांव के पास स्थित टोल को वाहनों के लिए फ्री करवाया गया है। लगातार दिन तीन से टोल वाहनों के लिए फ्री है इससे हर रोज लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। टोल मैनेजर विजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि हर रोज 16 लाख रुपये से अधिक की राशि वाहनों से वसूली जाती थी। तीन दिनों से टोल फ्री होने के चलते हर रोज 16 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हो रहा है।

दिल्ली-पटियाला मेन मार्ग होने के चलते यहां से वाहनों का आवागमन अधिक रहता है। ऐसे में नुकसान की राशि हर रोज बढ़ रही है। टोल कब तक फ्री वाहनों के लिए रहेगा इसका अभी तक कोई पता नहीं है। उचाना उपमंडल कार्यालय में हुई महापंचायत के बाद उपमंडल कार्यालय के पास सर्विस रोड पर संयुक्त किसान, मजदूर मोर्चा उचाना की अगुवाई में धरना शुरू कर दिया गया है। धरना संयोजक आजाद पालवां ने बताया कि जब तक गिरफ्तार किसानों की रिहाई नहीं होती, किसानों को दिल्ली नहीं जाने दिया जाता, किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता ये पक्का मोर्चा जारी रहेगा। दिन-रात पक्का मोर्चा सर्विस रोड पर रहेगा। अध्यक्षता कंडेला खाप प्रधान ओमप्रकाश रेढू ने की तो मंच संचालन सुनील कुंडू ने किया।

पीएम मोदी अपने पुराने बयान देखे

पालवां ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जब सत्ता में नहीं थे तो खुद कहते थे कि किसान अपनी फसलों की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर भीख नहीं अपना हक मांग रहे है। आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी है उन्हें अपनी पुरानी बातों को याद करते हुए किसानों की हर मांग को मानना चाहिए। किसानों को दिल्ली जाने से प्रदेश सरकार रोक रही है, जो पूरी तरह से प्रजातंत्र का हनन है। जवान, किसान इस आंदोलन में मौत का ग्रास बन रहे है। इस मौके पर मा. बलवीर सिंह, बलजीत मोर, बारूराम, रमेश कंडेला, रामकरण दलाल, गुरनाम सहारण, साधुराम खापड़, अनिता कर्मगढ़, सूबे सिंह पूनिया, रामकेश शाहपुर, डिंपल दनौदा, टेकराम छापड़ा मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story