सोनीपत: खरखौदा में इंडस्ट्रियल कॉमर्शियल व रेजिडेंशियल सेक्टर-15 का प्लान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: खरखौदा में इंडस्ट्रियल कॉमर्शियल व रेजिडेंशियल सेक्टर-15 का प्लान


- विश्व के मानचित्र चमकेगा खरखौदा, बदल जाएगी तस्वीर

-पानी निकासी के लिए बीचों-बीच निकलेगी ड्रेन

-170 एकड़ में यह सेक्टर 10 ए विकसित किया जाएगा

सोनीपत, 15 जून (हि.स.)। विश्व के मानचित्र पर चमकेगा खरखौदा क्योंकि हरियाणा सरकार खरखौदा में इंडस्ट्रियल कमर्शियल व रेजिडेंशियल सेक्टर-15 बनाने का मेगा प्रोजक्ट तैयार किया है। खरखौदा विकास योजना के अंतर्गत सेक्टर 10ए, राष्ट्रीय राजमार्ग-334बी सांपला बाईपास के बाई ओर बरोणा मार्ग पूर्व दिशा में स्थान निर्धारित किया गया है सेक्टर 11 से जुड़ा रहेगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग 334 बी खरखौदा बाईपास के औसादा मार्ग फ्लाईओवर बरोना मार्ग तक यह सेक्टर बनेगा। खरखौदा कस्बे की पानी निकासी के लिए ड्रेन नंबर 6 बीच से गुजरेगी। सेक्टर 11 ए व सेक्टर 11 की तरफ से आने वाले 45 मीटर चौड़ा मार्ग इसकी पीछे की सीमा रहेगी। जिसके बाहरी छोर में 30 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट रहेगी। बरोणा की तरफ जाने वाले मार्ग को भविष्य में 45 मीटर चौड़ा किया जाएगा। लगभग 170 एकड़ में यह सेक्टर विकसित किया जाएगा। एक तरफ बरोणा रोड़, एक तरफ नया बाईपास 45 मीटर चौड़ा, तीसरी तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग 334 बी लगता है। सेक्टर 10 ए की ओर 60 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट रहेगी। बाहर की तरफ खरखौदा नगरपालिका की सीमा रहेगी।

खरखौदा में सेक्टर 10 बरोणा मार्ग से शुरू होगा। बरोणा मार्ग की चौड़ाई मटिंडू मार्ग की तरह 45 मीटर चौड़ी होगी। किसी भी तरफ इस मार्ग पर ग्रीन बेल्ट नहीं होगी। इसके एक तरफ सेक्टर 10 ए लगेगा दूसरी तरफ सेक्टर 9 लगेगा। सेक्टर 10 की शुरूआत खरखौदा-बरोणा मार्ग फ्लाईओवर से करीब 4 एकड़ आगे चलकर शुरू होगी। यहां से पूर्व बाई तरफ मुड़कर करीब 5 एकड़ आगे चलकर पूर्वी-दक्षिणी दिशा की तरफ यहा से 60 मीटर चौड़ा मार्ग निकलेगा।

तीसरी तरफ सेक्टर 11 व 10 की तरफ से आने वाले 45 मीटर चौड़ा रोहतक मार्ग से केएमपी तक जाने वाला मार्ग रहेगा। जो बरोणा मार्ग को बरोणा गांव से पहले क्रांस करेगा। बरोणा गांव से पूर्व की दिशा में मुड़ेगा। जो बरोणा गांव के जलघर व तालाबों से पहले फिर से गुड़गांव व माइनर को क्रास करेगा। माइनर तक यह सेक्टर रहेगा। चौथी तरफ नहर रहेगी। नहर के दोनों तरफ मार्ग बनाने की प्लानिंग भी है। ताकि सेक्टर आधुनिक रहे। इस सेक्टर में भी अन्य दूसरे सेक्टरों की भांति रिहायशी व इंडस्ट्रियल सेक्टर रहेगा।

सोनीपत जिला योजनकार टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ऑफिसर नरेश कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा खरखौदा में इंडस्ट्रियल कमर्शियल व रेजिडेंशियल सहित कुल 15 सेक्टर का प्लान किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

Share this story