सोनीपत: खरखौदा की पहचान दूसरा मानेसर के रुप में होगी: सांसद कौशिक
सोनीपत, 7 अक्टूबर (हि.स.)। सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि आने वाले समय में खरखौदा दूसरे मानेसर के रूप में जाना जाएगा। मानेसर की तर्ज पर ही खरखौदा का विकास किया जा रहा है। मारूति-सुजुकी प्लांट से खरखौदा के विकास को नई ऊंचाइयां मिलेगी, जिसका सीधा लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा। सांसद रमेश कौशिक ने जनसंवाद कार्यक्रमों के अंतर्गत शनिवार को खरखौदा-सोनीपत के सैदपुर गांव से, सोहटी, सिलाना तथा रोहट और ककरोई में कार्यक्रम किए।
सांसद ने सैदपुर में नवनिर्मित पार्क को भी लोकार्पित किया। जनसंवाद के दौरान उन्होंने कहा कि सोनीपत में विकास के नये आयाम स्थापित किये गए हैं। फायदा खरखौदा को भी मिल रहा है। सांसद के नाते उन्होंने रेल कोच फैक्टरी, रेलवे कंटेनर डिपो, रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करवाना और राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण का पूरा लाभ सोनीपत को मिला है। आजादी के बाद से सोनीपत क्षेत्र में एक ही राष्ट्रीय राजमार्ग था, आज इनकी संख्या कई गुणा बढ़ चुकी है। जींद को भी इसका पूरा लाभ मिला है। हरिद्वार, मेरठ जाना बहुत सरल हो गया है। कटरा जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जा रहा है। चहुंओर सड़क़ों का जाल बिछाया गया है जिससे विकास को तीव्र गति मिली है। सोनीपत क्षेत्र में तीस हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लाभ दिया गया है। इस अवसर पर एसडीएम डा. अनमोल, एसडीएम अमित कुमार, मीना नरवाल, जसबीर दोदवा, प्रीतम खोखर, राजबीर दहिया, एक्सईएन कुलवीर सिंह, बीडीपीओ दीपिका शर्मा, सरपंच प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव

