खरखौदा को सेटलाइट सिटी बनाने के ऐलान पर सीएम का जताया आभार

WhatsApp Channel Join Now
खरखौदा को सेटलाइट सिटी बनाने के ऐलान पर सीएम का जताया आभार


- मुख्यमंत्री नायब सैनी से चंडीगढ़ में की मुलाकातचंडीगढ़, 08 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा खरखोदा को देश का पहला सेटलाइट सिटी बनाए जाने का ऐलान करने के बाद गुरुवार को सैकड़ों जनप्रतिनिधि विधायक पवन खरखौदा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गत दिवस खरखौदा को 74 हजार करोड़ की लागत से सेटलाइट सिटी बनाने का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि 28 दिसंबर को विकास रैली में मुख्यमंत्री ने खरखौदा के विकास का आश्वासन दिया था। यहां पहले से ही कई बड़े उद्योगों की स्थापना भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान हुई है। अब सेटलाइट सिटी बनने के बाद खरखौदा के विकास को नया मोड़ मिलेगा। पवन खरखौदा ने कहा कि आज इलाके के सैकड़ों पंच, सरपंच, ब्लाक समिति सदस्यों के अलावा भाजपा नेता तरूण देवीदास, मुकेश सैनी, आशीष दहिया, विनोद गोपालपुर, नरेश पराशर, राजू नंबरदार, सोनू समेत भारी संख्या में इलाके के लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करके उनका आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story