सोनीपत: थांग-ता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खरखौदा ब्लॉक चैंपियन
सोनीपत, 1 सितंबर (हि.स.)। स्वतंत्र मिडिल स्कूल, खरखौदा में आयोजित जिला स्तरीय
थांग-ता प्रतियोगिता में जिले के सभी वर्गों के 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम
का शुभारंभ स्कूल के मुख्याध्यापक सुनील कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर थांग-ता
एसोसिएशन हरियाणा के सीनियर कोच नितिन और रवि का स्वागत किया गया।
प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण हरियाणा स्पोर्ट्स
कराटे के सह सचिव अनिल भारद्वाज द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में खरखौदा ब्लॉक की
टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राई ब्लॉक की टीम दूसरे स्थान पर रही। गोहाना
और सोनीपत ब्लॉक की टीमों ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।
इस आयोजन की जानकारी थांग-ता एसोसिएशन जिला सोनीपत
के सचिव विकास बिड़लान ने दी। उन्होंने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ी सितंबर में आयोजित
होने वाली 16वीं राज्य स्तरीय थांग-ता प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर सोहनपाल,
नवीन कुमार, दीपक बिड़लान, राजेश कुमार, राहुल डाबला, और निखिल भी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।