कैथल: हेड कांस्टेबल ने की जिला पार्षद से अभद्रता

कैथल: हेड कांस्टेबल ने की जिला पार्षद से अभद्रता
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: हेड कांस्टेबल ने की जिला पार्षद से अभद्रता


खाप पंचायतों ने लघु सचिवालय में पहुंच कर जताया रोष

डीएसपी के आश्वासन के बाद वापस लौटे

कैथल, 20 नवंबर (हि.स.)। जिला पार्षद से थाना चार कैथल के एएसआई द्वारा की गई बदतमीजी के बाद खाप पंचायत जिला सचिवालय पहुंची और रोष प्रकट किया। खाप पंचायतों में बालू खाप, मटौर खाप, माजरा खाप, सारन खाप और कलायत सरपच एशोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल थे।

खाप प्रतिनिधि सोमवार को एसपी उपासना से मिले और उन्हें बताया कि थाना शहर कैथल के हेड कांस्टेबल बलजोरा ने वार्ड नंबर 4 के जिला पार्षद दीप से थाने में अभद्र व्यवहार किया गया है। जिसे लेकर उनके अंदर रोष है। एसपी ने उनकी बात को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें डीएसपी हेड क्वार्टर से मिलने के लिए कहा। डीएसपी पंचायत प्रतिनिधियों को मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

गांव वासियों व खाप प्रतिनिधियों ने पत्रकारों बातचीत करते हुए कहा कि यदि वे पुलिस कानूनी कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुए और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह लघु सचिवालय का घेराव करेंगे। उन्हें संदेह है कि पुलिस अपने कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी। पहले भी पुलिसकर्मी जनता के प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार कर चुके हैं लेकिन आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story