फतेहाबाद: अखंड भारत सेवा दल 25 को आयोजित करेगा सामूहिक हनुमान चालीसा
13 अप्रैल को रामनवमी के उपलक्ष्य में निकाली जाएगी ध्वजा यात्रा, दीपक सरदाना अभियान प्रमुख नियुक्त
फतेहाबाद, 19 दिसम्बर (हि.स.)। श्री अद्वैत स्वरूप विचार आश्रम मन्दिर में मंगलवार को अखण्ड भारत सेवा दल की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता अखंड भारत सेवा दल हरियाणा के संरक्षक स्वामी विज्ञान प्रेमानंद ने की। बैठक में संगठन कार्यों में सफलता के लिए संगठन विस्तार पर चर्चा हुई। रामनवमी के उपलक्ष्य में ध्वजा यात्रा अगामी 13 अप्रैल को निकालने का निर्णय लिया है।
रामनवमी ध्वजा यात्रा में जिले के सन्त समाज धर्म रथ की अगुवाई करेंगे, जिसमें 2100 ध्वज उठाए जाएंगे। यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों को घर-घर जाकर आमंत्रित किया जाएगा। महा यात्रा की तैयारी को अगला पड़ाव देने के लिए दीपक सरदाना भारतदीप को सर्व सम्मति से ध्वजा यात्रा अभियान प्रमुख घोषित किया गया। दीपक सरदाना के नाम का प्रस्ताव श्रवण बुडिया ने किया जिस पर सभी कार्यकर्ताओं ने सहमति जताई। इसके अलावा चन्द्रशेखर शर्मा, सोनिया मखीजा, गौरव शास्त्री, हेमन्त शर्मा, गोबिंद भरपूर, मुकेश फुटेला को सह प्रमुख टोली सदस्य बनाया गया तथा राजकुमार सरदाना व शम्मी धींगड़ा को संगठन कार्यों में विशेष सलाहकार नियुक्त किया गया।
सभी संगठन कार्यों की चर्चा व विस्तार स्वामी विज्ञान प्रेमानंद की उपस्थिति में हुई। संगठन अध्यक्ष मुकेश नारंग ने बताया कि 25 दिसम्बर को अखण्ड भारत सेवा दल फतेहाबाद तुलसी पूजन दिवस व सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ आयोजित करेगा, जिसमें नगर से बच्चों को बुलाया जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि समय-समय पर अखण्ड भारत सेवा दल अपनी संस्कृति, संस्कार स्थापना हेतु अनुष्ठान करता रहेगा। बैठक में चन्द्र मेहता, गौरव मेहता, लक्ष्मी आर्य, कुणाल, संगम फुटेला, सुभाष, युद्धवीर, नरेंद्र दिवाना मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।