पानीपत में खनन विभाग ने रेत भरा वाहन पकड़ा,चार लाख जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now

पानीपत, 21 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत में बड़े पैमाने पर हो रही अवैध खनन को रोकने के लिए अब प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है, जिसके तहत सोमवार को खनन विभाग की टीम ने रेत से भरे एक वाहन को अपने कब्जे में ले लिया ओर उस पर चार लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

अब खनन विभाग ने अलग अलग टीमें बनाकर अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए संभावित ठिकानों पर भेजी जा रही है। जिला उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए विभाग की टीम द्वारा भरसक प्रयास किये जा रहे हैं। पूरे जिले में अवैध खनन रोकने को लेकर चौकसी बरती जा रही है। संयुक्त टीम के सदस्य सम्भावित स्थानों पर दबिश दे रहे हैं।जिला खनन अधिकारी निरंजन सिंह ने बताया कि खौतपुरा के पास अवैध रूप से रेती से भरा ट्रक को अपने कब्जे में लिया व उन्हें आवश्यक कार्यवाही करने के बाद सीज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अवैध वाहन पर 4 लाख 20 हजार रूपये का जुर्माना किया गया है। इस मौके पर संयुक्त टीम के सदस्य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story