यमुनानगर: खालसा कालेज बना कुरुक्षेत्र इंटर कालेज योग चैम्पियन

यमुनानगर: खालसा कालेज बना कुरुक्षेत्र इंटर कालेज योग चैम्पियन
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: खालसा कालेज बना कुरुक्षेत्र इंटर कालेज योग चैम्पियन


















यमुनानगर, 4 दिसंबर (हि.स.)। गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर की पुरुष और महिला दोनों योग टीमों ने प्रतिष्ठित कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज चैंपियनशिप में पहला स्थान हासिल किया। कालेज प्राचार्य डॉ. हरिंदर सिंह कंग ने सोमवार को बताया कि इस उपलब्धि पर बेहद गर्व है कि हमारे कॉलेज ने हमेशा समग्र विकास पर जोर दिया है और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज चैंपियनशिप में यह जीत हमारी योग टीमों के समर्पण और कौशल को दर्शाती है।

किरण गुलाटी (सेवानिवृत्त कोच) और प्रो. मंगल सिंह, कोच ने टीमों की कड़ी मेहनत और अनुशासन की सराहना की। शारीरिक शिक्षा विभाग के डीन डॉ. बोधराज, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. अमृता प्रीतम, डॉ. संजय विज, डॉ. जोशप्रीत सिंह और अन्य स्टाफ सदस्यों ने विजेता टीमों को हार्दिक बधाई दी। प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर ने कहा कि यह जीत गुरु नानक खालसा कॉलेज की उत्कृष्टता की भावना को दर्शाती है। उन्होंने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए छात्रों और पूरे संकाय को बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story