खालसा कालेज ने की जिला स्तरीय योग चैंपियनशिप की मेजबानी
यमुनानगर, 22 जुलाई (हि.स.)। गुरु नानक खालसा कॉलेज ने योग एसोसिएशन यमुनानगर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय योग चैंपियनशिप की मेजबानी की। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. हरिंदर सिंह कंग ने किया। इस कार्यक्रम में जिले भर के विभिन्न स्कूलों से उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जो समुदाय के बीच योग और समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के लिए गहरी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है।
सोमवार को कालेज प्राचार्य हरिंदर सिंह कंग ने चैंपियनशिप के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में योग के महत्व पर जोर दिया। पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय दहिया और पूर्व खेल उपनिदेशक परमिंदर सिंह संधू ने ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज के प्रयासों की सराहना की, जो प्रतिभागियों के समग्र स्वास्थ्य और फिटनेस में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
उन्होंने चैंपियनशिप की समावेशी प्रकृति पर प्रकाश डाला, जिसमें 8 वर्ष से कम आयु वर्ग से लेकर 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रणदीप सिंह जौहर ने इस बात पर प्रकाश डाला कि योग एक सार्वभौमिक अभ्यास है जो उम्र और पृष्ठभूमि से परे है, और इस तरह के आयोजनों के माध्यम से इसका प्रचार एक स्वस्थ समाज के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम का समापन विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।