यमुनानगर:सौ क्विंटल खैर की लकड़ी बरामद,हिमाचल में हो रही थी तस्करी
यमुनानगर, 17 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले में खैर की अवैध तस्करी के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए वन विभाग, वन्य प्राणि विंग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सौ क्विंटल खैर की लकड़ी बरामद की है। यह लकड़ी बिलासपुर क्षेत्र से पकड़ी गई है। बरामद लकड़ी की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार की अलसुबह तस्करी की यह खेप एक ट्रक के माध्यम से हिमाचल प्रदेश ले जाई जा रही थी।
संयुक्त टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर वाहन को रोका, लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, फिलहाल उसकी तलाश जारी है। छछरौली रेंज के रेंजर बलजीत सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि खैर की यह लकड़ी आसपास के जंगलों से अवैध रूप से काटी गई थी और इसे हिमाचल के बाजारों में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना थी। ट्रक को कब्जे में लेकर विधिवत जब्ती की कार्रवाई की गई है। जब्त की गई लकड़ी की पैमाइश फिलहाल बिलासपुर की अनाज मंडी परिसर में कराई जा रही है।
वन विभाग का कहना है कि खैर जैसी कीमती प्रजातियों का अवैध कटान न केवल वन कानूनों का उल्लंघन है, बल्कि इससे पर्यावरण संतुलन और वन्यजीव संरक्षण को भी गंभीर नुकसान पहुंचता है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

