हिसार : गुरु जम्भेश्वर वि​वि में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : गुरु जम्भेश्वर वि​वि में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


हिसार, 10 अक्टूबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के अर्थशास्त्र विभाग के सौजन्य से ‘निवेशक जागरूकता कार्यक्रम-अवसर का लाभ उठाएं’ विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज अकादमी लिमिटेड, मुंबई से जगदीप पंघाल कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे। कार्यक्रम का जोर भविष्य के लिए व्यक्ति के तर्कसंगत निर्णय लेने और वित्तीय गतिविधियों से स्वतंत्र होने पर रहा। इस अवसर पर डॉ. एनके बिश्नोई, डॉ. अश्वनी, अध्यक्ष, डॉ. मनोज कुमार, कार्यक्रम समन्वयक, डॉ. ललित शर्मा उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता को डॉ. सोमनाथ ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया जबकि धन्यवाद डॉ. किरण देवी ने किया। मंच संचालन शोधार्थी अभिषेक एवं कोमल ने किया। इंद्रजीत और अनिता भी उपस्थित थे। सभी छात्र एवं विद्वतजन उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story